Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Jun 2022 12:00 pm IST


बागेश्वर में अराजक तत्वों ने डामरीकरण की मशीन को खाई में फेंका


बागेश्वर: कठपुड़ियाछीना-रैखोली मोटर मार्ग में चल रहे डामरीकरण में अराजक तत्वों ने बाधा पहुंचाने का कार्य किया है। अराजक तत्वों ने डामरीकरण की मिक्सर मशीन को करीब 40 मीटर गहरी खाई में फेंक दिया। ठेकेदार ने पुलिस में शिकायत कर मामले की जांच करने और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है।
पीएमजीएसवाई के तहत बन रही कठपुड़ियाछीना-रैखोली मोटर मार्ग में इन दिनों डामरीकरण और चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। डामरीकरण का कार्य कर रहे ठेकेदार का कहना है कि तीन दिन पहले अराजक तत्वों ने डामरीकरण की मशीन को खाई में फेंक दिया। जिसके बाद से डामरीकरण का काम बाधित हो गया है। ठेकेदार का कहना है कि अराजक तत्व लगातार काम में बाधा डाल रहे हैं। इससे पूर्व डामर के भरे ड्रमों को खाली कर गायब कर दिया गया था। अब मिक्सर मशीन को फेंक दिया गया है।