Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Nov 2022 4:23 pm IST


मसूरी में तेज हुई इगास पर्व की तैयारियां


पहाड़ों में दीपावली के ठीक 11 दिन बाद इगास पर्व मनाने की परंपरा है. इस बार उत्तराखंड में इगास पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. लिहाजा, मसूरी में इगास पर्व की तैयारी जोरों पर है. मसूरी में इस बार इगास पर पारंपरिक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. जिसे लेकर मसूरी एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने कार्य योजना तैयार की है.बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इगास बग्वाल पर्व राजकीय अवकाश की घोषणा की है. मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि इगास बग्वाल उत्तराखंड वासियों के लिए एक विशेष स्थान रखती है. इगास हमारी लोक संस्कृति का प्रतीक है. सभी का प्रयास होना चाहिए कि अपनी सांस्कृतिक विरासत और परंपरा को जीवित रखें. नई पीढ़ी हमारी लोक संस्कृति और पारंपरिक त्योहारों से जुड़ी रहे.