Read in App


• Thu, 18 Jul 2024 3:43 pm IST

अपराध

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर , चेन स्नेचिंग की वारदात को दिया था अंजाम


हरिद्वारः ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के न्यू हरिद्वार मध्य और कनखल में दिनदहाड़े एक के बाद एक चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दिल्ली के तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से दो स्पोर्ट्स बाइक और लूटी गई चेन भी बरामद हुई है. तीनों लुटेरों का दिल्ली के पुलिस थाने में दर्ज अपराधी इतिहास भी सामने आया है. एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने जिला पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दोनों घटनाओं का पर्दाफाश किया है.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि 15 जुलाई को रानीपुर मोड़ के पास कनखल निवासी मीना सैनी के गले से चेन लूटकर बाइक सवार दो लुटेरे फरार हो गए थे. इस घटना के कुछ मिनट बाद लुटेरों ने कनखल क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की चेन भी लूटी थी.एसएसपी ने बताया कि स्नेचिंग करने वाले गैंग का सरगना प्रतीक झा उर्फ लव और इसके अन्य दो साथी बचपन से ही नशे के आदि होने के कारण गिरोह के तीनों आरोपी अय्याशी के लिए चेन स्नेचिंग और बाइक चोरी करते हैं. तीनों के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग पुलिस स्टेशन में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि तीनों चेन और चोरी की बाइक के साथ दिल्ली भागने की फिराक में थे.