Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 31 Mar 2023 10:53 am IST


फिर दी ठंड ने उत्तराखंड में दस्तक, रुकने का नाम नही ले रही बारिश


प्रदेशभर में बृहस्पतिवार रात मौसम ने अचानक करवट बदली और झमाझम बारिश हो गई। आज भी बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश और सर्द हवाओं ने एक बार फिर लोगों को ठंड का अहसास कराया। बारिश से जगह-जगह सड़कों पर जलभराव हुआ, वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।उधर, मसूरी में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। यहां तेज हवा के कारण कई जगह लाइन क्षतिग्रस्त होने से बिजली भी गुल रही। सुबह से शाम तक दून और मसूरी में तेज धूप खिली रही। लेकिन रात करीब नौ बजे अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई।

कहां कैसा है मौमस
-लोहाघाट में बारिश
-पिथौरागढ़ में सुबह से बारिश।
-किच्छा में बारिश
-बागेश्वर में सुबह से बारिश
-पौड़ी व आसपास के क्षेत्रों में देररात से बारिश का सिलसिला जारी
-विकासनगर में बारिश
-टिहरी में देर रात से बारिश जारी