ग्राम्य विकास विभाग की ओर से चम्पावत जिले के चारों विकास खंडों में एनआरएलएम के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। चम्पावत के बीडीओ कमल किशोर पांडेय ने बताया कि चयनित आजीविका शिविरों का आयोजन करवाया जा रहा है। लोगों के आजीविका के संशाधनों को बढ़ाना इसका प्रमुख उद्देश्य रखा गया है। बाराकोट और लोहाघाट में ये शिविर लग चुके हैं। बुधवार को चम्पावत के पुनावे में शिविर लगाया जाएगा। उसके बाद 25 अगस्त को पाटी के खुतेली गांव में शिविर लगेगा।