अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में कुत्ते और बंदर के काटने का इलाज नहीं मिल रहा है।उपचार के लिए जरूरी रैबीज वैक्सीन खत्म हैं।जिले में नगर से लेकर गांवों तक लावारिस कुत्तों और बंदरों का उत्पात है। बीते चार महीने के भीतर इन जानवरों के हमले में घायल होकर 600 से अधिक लोग अस्पताल पहुंच चुके हैं। मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में इन जानवरों के हमले में घायल 15 से 20 लोग हर रोज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें उपचार नहीं मिल रहा है। बेस अस्पताल में रैबीज वैक्सीन खत्म है और घायलों को रेफर करना अस्पताल प्रबंधन की मजबूरी बन गया है।