उत्तरकाशी : जिला मुख्यालय के नजदीकी कोटियाल गांव में जंगलों में घेर बाड़ के कारण ग्रामीण पशुओं के लिए घास नहीं ला पा रहे हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने डीएफओ को ज्ञापन देकर घेर बाड़ हटाने की मांग की है।ज्ञापन में कहा कि कोटियाल गांव के जंगलों में अवैध रूप से घेर बाड़ की गई है। जिस कारण महिलाएं जंगल से घास नहीं ला पा रहीं। न ही पशुओं को जंगल में चारा चुगान के लिए जा पा रहे हैं। ज्ञापन में सामाजिक कार्यकर्ता गीता गैरोला, ममता देवी, एकता राणा, रूकमा देवी, पुष्पा देवी, रोशनी, प्रेमा, सुनीता आदि के हस्ताक्षर हैं।