Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 11 Sep 2024 11:54 am IST


कानून व्यवस्था की जांच करने फील्ड पर उतरे चंपावत एसपी, 35 लोगों का किया चालान


चंपावत: पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री और पुलिस के मुखिया ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपराध पर लगाम लगाएं और अपराधियों पर कार्रवाई की जाए. इसी के तहत चंपावत जनपद के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने खुद रात में गश्त की.

फील्ड में उतरे चंपावत एसपी: कप्तान ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कानून व्यवस्था टाइट रहनी चाहिए. उन्होंने बताया कि पुलिस पिकेट, यातायात व्यवस्था तथा क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था का जायजा लेने के लिए दौरा किया. लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत होटल, ढाबा तथा सार्वजनिक स्थानों में मादक पदार्थों का सेवन कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले तथा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले, वाहन चालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की.

एसपी ने चलाया चेकिंग अभियान: पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड के निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार 10 सितंबर को थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत स्वयं मैदान में उतरकर सभी पुलिस ड्यूटी को चेक किया. साथ ही थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले होटल, ढाबों, सार्वजनिक स्थानों, स्कूल, कॉलेजों के आसपास और अन्य क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया.

35 लोगों का हुआ चालान: इस दौरान लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत होटल, ढाबों तथा सार्वजानिक स्थानों में मादक पदार्थों का सेवन करने वाले 20 व्यक्तियों का चालान कर पांच हजार रुपये की धनराशि वसूली गई. मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 वाहन चालकों का चालान कर 7000 की धनराशि वसूली गई तथा 02 वाहनों को सीज किया गया.