Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Apr 2023 2:30 pm IST

मनोरंजन

सबसे पहले रवीना टंडन को ऑफर हुआ था 'छैया छैया' सॉन्ग, एक्ट्रेस ने इस वजह से कर दिया था रिजेक्ट


90 के दशक में  हिंदी सिनेमा में एक्ट्रेस रवीना टंडन का सिक्का चलता था। उन्हें उनकी शानदार एक्टिंग के लिए तमाम अवार्ड्स ने नवाजा जा चुका है। इन दिनों वह ओटीटी पर खूब एक्टिव हैं और धमाल  मचा रही हैं। वहीं अब रवीना को लेकर एक बड़ी खबर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म 'दिल से' का गाना 'छैया छैया' सबसे पहले रवीना को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने उस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था। 
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 'दिल से' के गाने 'छैया छैया में मलाइका अरोड़ा आइटम सांग करती नजर आई थीं। इस सॉन्ग से उन्हें जबरदस्त पॉपुलरिटी मिली थी। हालांकि बहुत कम लोगों को पता होगा कि इस गाने का ऑफर सबसे पहले रवीना टंडन को मिला था लेकिन उन्होंने इसे करने से इंकार कर दिया था क्योंकि उन दिनों स्टीरियोटाइप होना बहुत आसान था। ये बात खुद रवीना ने एक इंटरव्यू में बताई थी।