Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 Aug 2021 5:04 pm IST


परम्परागत पार्ट टाइम दाई संगठन ने वेतन वृद्धि मांग की


परम्परागत पार्ट टाइम दाई संगठन यमुनाघाटी ने शुक्रवार को बड़कोट उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन भेजा। मौके पर सीएम से आरसीएल कार्यक्रम के अंतर्गष्ट प्रशिक्षित दाइयों की वेतन वृद्धि की मांग की है।उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि परम्परागत पार्ट टाइम दाई, जिन्हें 1995 से यूपी सरकार द्वारा दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रखा गया था। लेकिन आज जब सातवां वेतनमान भी लागू होने के बावजूद 25 साल बाद भी उन्हें 400 रुपये मासिक वेतन दिया जा रहा है, जो दाइयों के साथ अन्याय है। दाइयां आज भी दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी जिम्मेदारियां निभा रही हैं। और जच्चा-बच्चा दोनों की जान बचानें के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रही हैं। तथा सरकार का कार्य टीकाकरण आदि कार्यों को करने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों एवं उप केंद्रों पर कार्यरत हैं। उन्होंने सीएम से 15 हजार रुपये मासिक वेतन की मांग की है,