Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 1 Aug 2021 3:53 pm IST


यशस्वी के नन्हे हाथ कर रहे हैं हरिद्वार को हर-भरा: योगी रजनीश



हरिद्वार ।यशस्वी शर्मा ब्रांड अम्बेसडर आयुरप्लांट मिशन तथा ॐ आरोग्यम योग मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में आज हरिद्वार सीए ब्रांच ऑफ आईसीएआई के साथ मिलकर गांधी पार्क निकट भगत सिंह चौक,बीएचएल में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत आज गिलोय, एलोवेरा, नीम, पीपल, कदम के साथ ही अनेक पुष्पों के पौधे भी लगाए गए।
यशस्वी शर्मा ने कहा कि अब हमारे साथ शहर के अनेक लोग जिसमें बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी मिलकर पौधारोपण करने के लिए सहयोग कर रहे हैं। यह देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है क्योंकि जितने अधिक ज्यादा से ज्यादा लोग साथ में आएंगे उतने ही ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लग सकेंगे, जिससे हमारा मिशन और अधिक तेज गति से आगे बढ़ेगा तथा जल्द ही चारों ओर हरियाली देखने को मिलेगी। 
ओम आरोग्यं योग मंदिर के संस्थापक योगी रजनीश ने बताया कि आज यहां पर आयुरप्लांट्स के साथ-साथ फूलों के पौधे भी लगाए गए हैं क्योंकि पार्क में बहुत से लोग घूमने के लिए आते हैं तो जहां आयुरप्लांट्स से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा वहीं सुंदर फूलों से मन प्रसन्न होगा तथा यहां आने वालों को मानसिक स्वास्थ्य की प्राप्ति भी हो सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि आज हरिद्वार सी ए ब्रांच आफ आईसीएआई के सदस्यों ने अपने व्यस्त समय में से समय निकालकर यहां पौधारोपण किया है यह निश्चित ही यह दर्शाता है कि आयुरप्लांट्स मिशन सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।
सीए गिरीश मोहन ने कहा कि हमें आज यशस्वी शर्मा के साथ यहां पौधारोपण करके बहुत अच्छा लगा है। कोविड के दौरान सभी लोग अच्छे स्वास्थ्य और ऑक्सीजन के महत्व को जान चुके हैं। अतः इस तरह के कार्यक्रम निरंतर आयोजित होते रहने चाहिए क्योंकि यह आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। जब तक स्वास्थ्य अच्छा नहीं होगा तब तक कोई भी काम अच्छा नहीं हो सकेगा। सभी लोगों को आगे आकर इस मिशन को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग देना चाहिए।
आज के कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों ने भी बड़े उत्साह के साथ पौधारोपण किया और कहा कि हम सभी यशस्वी की तरह ही अपने घरों में अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे और बाकी सब को भी इस कार्य के लिए जागरूक करेंगे।
आज के कार्यक्रम में सीए गिरीश मोहन, सीए अंकुर अग्रवाल, सीए अनिल जैन, सीए प्रमोद जैन, सीए विकास बंसल, सीए राकेश तनेजा, गौरव कुमार एचडीएफसी ब्रांच मैनेजर, ओश्विन, मोहिनी, नैना, प्रिशा आदि ने  प्रतिभाग किया।