Read in App


• Mon, 1 Mar 2021 9:22 am IST


Ind vs Eng: चौथे टेस्ट में भी बढ़ सकती हैं इंग्लैंड की मुश्किल!


अहमदाबाद में हार के बाद इंग्लैंड भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है. इस हार के साथ ही वो वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की रेस से भी बाहर हो चुकी है. किसी भी टीम के लिए भारत का दौरा करना मुश्किल भरा होता है और इंग्लैंड के साथ भी ऐसा ही हो लग है.


इंग्लैंड की मुश्किलें चौथे टेस्ट में भी बढ़ सकती हैं, क्योंकि अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए बीसीसीआई की तरफ से जो अपडेट आया है वो इंग्लैंड के लिए कहीं से भी राहत नहीं मिली है.


बीसीसीआई के अधिकारी के मुताबिक, चौथे टेस्ट के लिए इस्तेमाल होने वाली पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी. उम्मीद की जा रही है कि चौथा टेस्ट हाई स्कोरिंग होने वाला है.