देहरादून: राजधानी देहरादून में स्थित भारतीय वन अनुसंधान संस्थान (FRI) के दरवाजे इन दिनों पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए हैं. वन अनुसंधान संस्थान ने ये फैसला पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए लिया है. दरअसल, पिछले कई दिनों से FRI परिसर में गुलदार की चहलकदमी दिखाई दे रही है. ऐसे में सुरक्षात्मक रूप से गंभीरता बढ़ाते हुए संस्थान के प्रबंधन में 5 दिनों के लिए संस्थान में पर्यटकों को एंट्री ना देने का फैसला लिया है.