नैनीताल- मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के दो दिवसीय दौरे पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। पार्टी ने कहा है जितना पैसा सीएम के दौरे पर खर्च हुआ उतने से जिले को कई स्वास्थ सुविधाएं मिल जाती। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर ने कहा कि सीएम तीरथ सिंह रावत के दो दिवसीय जनपद भ्रमण से जिले को कुछ नया हासिल नहीं हुआ। जिला मुख्यालय में छह माह से आरटीपीसीआर मशीन जंक खा रही है। आक्सीजन जनरेशन प्लांट का भवन एक माह पूर्व तैयार हो चुका है, लेकिन प्लांट अभी तक शुरू नहीं हुआ है। आरटीपीसीआर मशीन का संचालन नहीं होने से लोगों को पांच-पांच दिनों तक अपनी रिपोर्ट का इंतजार करना पड़ रहा है। जिले के तीन हजार से अधिक लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी हैं। मुख्यमंत्री देहरादून में बैठकर भी स्वास्थ सेवाओं को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के दौरे को फिजूलखर्ची करार दिया। कहा कि कोविड काल में इस तरह के अनावश्यक दौरों की कोई जरूरत नहीं है।