आज 8वें ‘’अन्तंराष्ट्रीय योग दिवस-2022’’ के अवसर पर राज्य कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग आयोग, जी एम एस रोड, देहरादून के प्रांगण में सुबह "योग दिवस "
कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष ‘’अन्तंराष्ट्रीय योग दिवस’’ की थीम है -‘’योग मानवता के लिए’’ Yoga for Humanity. इस वर्ष ‘’अन्तंराष्ट्रीय योग दिवस’’ का मुख्य कार्यक्रम मैसूर, कनार्टक में रखा गया है और साथ ही 75 मंत्रियों ने 75 ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थानों पर योग का नेतृत्व भी किया। इस दौरान योग प्रशिक्षक अखिलेश कुमार शर्मा ने उपस्थित सभी कार्मिकों को योग के बारे में सूक्ष्म जानकारी से अवगत कराया एवं किस योग को किस प्रकार करना चाहिए तथा किस योग के करने से कौन-कौन से लाभ होते हैं, के बारे में भी अवगत कराया।राज्य निदेशक प्रभारी राम नारायण ने अवगत कराया कि ‘’अन्तंराष्ट्रीय योग दिवस’’ के अवसर पर जो ज्ञान हमे प्राप्त हुआ है, उसे अपनाकर हम अपन जीवन को निरोग बनाकर एक सुखी जीवन जी सकते हैं। उक्त कार्यक्रम में राज्य निदेशक प्रभारी राम नारायण एवं बी एस कण्डारी, सहायक निदेशक-प्रथम एवं कार्यालय के उपस्थिति सभी कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। आपको बता दें कि भारत सरकार के प्रधानमंत्री ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में दुनिया में योग दिवस मनाने का आह्वान किया था। वहां से प्रस्ताव पास होने क साथ ही 21 जून 2015 को पहला ’अन्तंराष्ट्रीय योग दिवस’’ मनाया गया। 21 जून को ‘’अन्तंराष्ट्रीय योग दिवस’’ इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि 21 जून को उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन होता है , जिसे ग्रीष्म संक्रान्ति भी कहते हैं।