Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 27 Dec 2022 4:00 pm IST

नेशनल

कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों में लगातार हो रही 'मॉक ड्रिल', सामने आईं कुछ तस्वीरें


बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार की मॉक ड्रिल शुरू हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सभी अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं। 



एक तरफ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री तो दूसरी तरफ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोविड के लिए आयोजित मॉक ड्रिल की समीक्षा की। सिसोदिया लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल का दौरा किया। इधर, दिल्ली जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक दिल्ली हवाईअड्डे पर कोविड ड्यूटी पर तैनात करने के अपने आदेश को वापस ले लिया है।



प्राधिकरण का कहना है कि, जरूरत पड़ने पर हवाई अड्डे पर नागरिक सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। बताते चलें कि, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 157 नए मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं सक्रिय मामले घटकर 3,421 हो गए हैं।