Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 30 Nov 2021 6:24 pm IST

जन-समस्या

कैंट क्षेत्र की जनता ने निशुल्क नेत्र जांच शिविर का उठाया लाभ


कांग्रेस नेता व राज्य आन्दोलनकारी विरेंद्र पोखरियाल की ओर से मंगलवार को प्रेमनगर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों को निःशुल्क लेंस और फ्रेम बांटे गए।  प्रेमनगर स्थित विंग नंबर 3 के जनरल वार्ड स्थित बाल्मीकि मंदिर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।  जांच के दौरान कुछ लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई जिन्हें उपचार के लिए रेफर किया गया। एसपेक्स एरीना रुड़की के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 8 से लेकर 60 वर्ष तक के लोगों ने आंखों की जांच करवाई। करीब 150 लोंगो ने अपनी जाँच करवाई, ऑप्टोमेट्रिस्ट अभिषेक सागर की देखरेख में सम्पन्न हुए शिविर में लोगों को चश्मे के लेंस और फ्रेम मुफ्त में दिए गए।  शिविर संयोजक पोखरियाल ने कहा कि आने वाले दिनों में कैंट विधानसभा के अन्य इलाकों में भी शिविर लगाया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, एससी प्रकोष्ठ के पूर्व महानगर अध्यक्ष आशीष देसाई,श्री महेश शर्मा, श्री  लक्ष्मीनारायण, विनय शर्मा, अनु शर्मा, कैलाश वाल्मीकि आदि मौजूद रहे थे ।