पिथौरागढ़: भैंस, गाय, कुत्ते चोरी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. पुलिस चोरी हुए जानवरों को कई बार बरामद करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार भी करती है. उत्तराखंड में इस बार बकरी चोरी का मामला सामने आया है. मामला पिथौरागढ़ जनपद का है.न्यू बजेटी पिथौरागढ़ निवासी पुष्कर लाल एवं कमला देवी द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई कि किसी अज्ञात चोर ने उनके घर से एक बकरी चोरी कर ली है. पीड़ित के तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 379 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. बकरी की तलाश में कोतवाली प्रभारी चंचल शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी.मुकदमा दर्ज होने के चंद घंटों के अन्दर ही पुलिस टीम ने बकरी चोरी का खुलासा कर दिया. बकरी चोरी को अंजाम देने वाले अभियुक्त, मनोज कुमार पुत्र जगदीश राम, निवासी तल्लीसार को ऐंचोली क्षेत्र से गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पुलिस ने अभियुक्त से कब्जे से चुराई हुई बकरी भी बरामद की है.