22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशभर में उत्साह है. उत्तराखंड की धामी सरकार भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में आज देहरादून के बन्नू स्कूल,रेसकोर्स में 'राम राग' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. देहरादून 'राम राग' कार्यक्रम में कैलाश खेर और कन्हैया मित्तल राम भक्ति की गंगा बहाएंगे. कार्यक्रम शाम 4 बजे से शुरू होगा. राम राग कार्यक्रम में सीएम धामी भी शिरकत करेंगे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड संस्कृति विभाग ने इस आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी पूरी कर ली है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिनों अधिकारियों को निर्देशित किया था कि भगवान राम के स्वागत के लिए राज्य में जो कुछ भी किया जा सकता है वह किया जाए. इसी कड़ी में आज 10 जनवरी से राज्य सरकार पहली पहल करने जा रही है. आज शाम देहरादून के बन्नू स्कूल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे पद्मश्री कैलाश खेर अपने सूफी भजनों की प्रस्तुति देंगे. साथ ही साथ कन्हैया मित्तल भी 'जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे' जैसे भजन प्रस्तुत करेंगे.