पाले के चलते जनपद में स्थानों पर जिला प्रशासन ने निरंतर चूना डालने के निर्देश दिये हैं। पाले के चलते जनपद के €डांडाचली क्षेत्र, मोरियाणा टाप, नगुण-भवान, उनियाल गांव, मरोड़ा पुल, सत्यों क्षेत्र, लंबगांव, प्रतापनगर, कैमुंडाखाल, घैरका, सुवाखोली, बरांशखंडा, कद्दूखाल, चोपड़ियाल गांव, चंबा से डायजर और नई टिहरी से पेट्रोल पंप क्षेत्र में लगातार परेशानी बनी हुई है। लगातार पाले के चलते हो रही परेशानी को देखते हुये प्रशासन ने 17 स्थानों को चिह्नित कर चूना डालने के निर्देश दिये हैं।