श्रीनगर: 25 अप्रैल से केदारनाथ की यात्रा शुरू होने जा रही है. मगर उससे पहले ही मौसम ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. केदारनाथ के साथ ही आसपास के पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ जमकर बर्फबारी हो रही है. इसे देखते हुए एहतियातन केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को श्रीनगर में ही रोका जा रहा है. पुलिस प्रशासन का कहना है कि यात्रियों को सुरक्षा की दृष्टि से श्रीनगर में रोका जा रहा है.श्रद्धालुओं को श्रीनगर की अलग अलग चौकियों में रोका जा रहा है. यात्री वाहनों को एनआईटी ग्राउंड में बनाई गई पार्किंग में खड़ा किया जा रहा है. यात्रियों की रहने की व्यवस्थाएं श्रीनगर के होटलों और धर्मशालाओं में की जा रही हैं. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर उन्हें एनआईटी और आईटीआई के भवनों में ठहराया जाएगा. द्वारिका से आये यात्री स्वदेश ने बताया कि उन्हें श्रीनगर में पुलिस प्रशासन ने रोका है. पुलिस अधिकारियों ने बताया ऊपरी इलाकों में भारी हिम्मपात हो रहा है. जिसके चलते उन्हें श्रीनगर में रोकने की सलाह दी गयी है. उन्होंने बताया उन्होंने केदारनाथ की तरफ ही होटल की बुकिंग कराई थी, लेकिन, ऐसे हालात में ऊपर कैसे जाएं? वहीं, उन्हीं के साथ आये द्वारिका के यात्री प्रमोद ने बताया कि केदारनाथ जाना था लेकिन उन्हें पहले ही रोक दिया गया है, अब जब प्रासासन आगे बढ़ने की अनुमति देगा तभी आगे की यात्रा शुरू करेंगे.