Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Oct 2021 9:00 am IST


भारी बारिश ने किया जीवन अस्त-व्यस्त


बागेश्वर: क्षेत्र में हो रही बारिश तीन दिन बाद यानी बुधवार को थम गई है। सड़कों में पेड़ और मलबा आने से अब वाहनों के पहिए थम गये हैं। कांडा-कमेड़ीदेवी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 309 कांडा तहसील कार्यालय के समीप पूरी तरह दरक गयी है, जबकि कांडा रावत सेरा सड़क में भद्रकाली गेट से रावत सेरा तक जगह जगह मलबा आने से हुई जाम रोडवेज बस सेवा दिल्ली अठपैसिया भी तीन दिन से बंद, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी खातीगांव बेरीनाग सड़क में बगराटी के समीप बड़ा चीड़ का पेड़ आने से हुई जाम लोगों ने जल्दी रोड खुलवाने के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगाई हैं।