चीन पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से कोरोना महामारी का कहर झेल रहा है। यहां संक्रमितों के मामले तेजी से बढ़ने के साथ-साथ कोरोना मृत्युदर भी बेकाबू हो रही है।
यहां संक्रमण बढ़ने के लिए मुख्यरूप से ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BF.7 को प्रमुख माना जा रहा था, हालांकि एक दिन पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि, कुछ शहरों में नए सब-वैरिएंट BA.5.2 का भी प्रकोप देखा जा रहा है। वहीं ओमिक्रॉन में हो रहे लगातार म्यूटेशन को लेकर डब्ल्यूएचओ ने चिंता जताते हुए सभी देशों को अलर्ट किया है।
रिपोर्ट में जिस BA.5.2 वैरिएंट को चीन में संक्रमण बढ़ाने वाले खतरे के तौर पर देखा जा रहा है, असल में यह जुलाई 2022 से ही चीन में देखा जा रहा है। इसके मामले इन दिनों फिर से बढ़ रहे हैं। BA.5.2 को स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने वैरिएंट ऑफ कंसर्न के तौर पर बांटा है।