भिलंगना ब्लाक में हिंदाव पट्टी के जीआईसी मथकुड़ी सैण में कुछ असामाजिक तत्वों ने शराब के नशे में धुत होकर शिक्षकों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की है। शिक्षक ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। तहरीर मिलने के बाद सोमवार को पुलिस मौके पर पहुंची।
जीआईसी मथकुड़ीसैण में कार्यरत शिक्षक प्रदीप ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार को वह स्कूल में कक्षा नौ के छात्रों का पंजीकरण फार्म भर रहे थे। अपराह्न करीब पौने चार बजे लंच करने के बाद वह सहायक अध्यापक प्रदीप और सुमन के साथ स्कूल में पहुंचे। इस दौरान शराब के नशे में धुत सुनील निवासी ग्राम पंगरियाणा दो अन्य युवकों के साथ स्कूल में आ धमके और गाली-गलौज कर मेरे साथ मारपीट की। थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह ने कहा कि शिक्षक की ओर से सुनील के खिलाफ तहरीर मिली है। पुलिस को मौके पर भेजा गया है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।