Read in App


• Fri, 2 Aug 2024 4:21 pm IST


पौड़ी में मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों ने दिया धरना


उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के प्रमुख और मुख्य अभियंता मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन ने शुक्रवार को लोनिवि के एक प्रधान सहायक के निलंबन पर नाराजगी जताते हुए मुख्य अभियंता कार्यालय में धरना दिया। इस दौरान आक्रोशित कर्मचारियों ने कहा कि जल्द ही उक्त कर्मचारी का निलंबन वापस नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। शुक्रवार को धरना देते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि गलत रिपोर्ट के आधार पर प्रधान सहायक को निलंबित किया गया है। कहा कि कर्मचारी का उक्त कर्मचारी का निलंबन वापस लेते हुए मामले की जांच कराई जाए। कहा कि जल्द ही कर्मचारी का निलंबन वापिस नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। धरने में मंडलीय महामंत्री अतुल नौड़ियाल, शिवसिंह राणा, दिगंबर रावत, बलीवर चौहान, पूरण सिंह, मातबर सिंह राणा, नरेंद्र रावत, गौरी सुंद्रियाल, विपिन, जीतपाल, विक्रम सिंह रावत आदि शामिल रहे।