Read in App


• Tue, 1 Jun 2021 8:41 am IST


मक्कू व उषाड़ा में अतिक्रमण की शिकायत की


रुद्रप्रयाग-तुंगनाथ घाटी के वन पंचायत मक्कू व उषाड़ा की सीमा पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। चोरी छिपे किए जा रहे कार्य से बुग्यालों के साथ पर्यावरण को क्षति पहुंच रही है। ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मामले में जांच की मांग की है।
ग्राम पंचायत मक्कू के प्रधान विजयपाल सिंह नेगी ने डीएम को भेजे पत्र में कहा है कि मक्कू व उषाड़ा वन पंचायत की सीमा का विवाद लंबे समय से बना हुआ है। वन विभाग, प्रशासन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के बाद भी स्थिति नहीं सुधरी है। ऐसे में कुछ लोगों के द्वारा चोरी छिपे यहां अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। इधर, जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि अवैध अतिक्रमण व खनन के बारे में उप एसडीएम को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही दोनों वन पंचायतों के सीमा विवाद को लेकर भी संबंधित विभाग व राजस्व विभाग को कार्रवाई के लिए कहा गया है।