Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 29 Aug 2021 10:12 am IST

ब्रेकिंग

भू-माफियाओं के कब्जा पर सीएम ने की एसआईटी गठित


राजधानी देहरादून में अक्सर भू-माफिया का बोलबाला रहता है. लंबे समय से भू-माफिया के खिलाफ आ रही शिकायतों पर अब सरकार ने भी सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिए गए कड़े निर्देश के बाद डीआइजी गढ़वाल रेंज स्तर पर एसआईटी टीम का गठन कर दिया गया है. जो इस पूरे जालसाजी के खेल की जांच पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई करेगी. वहीं आरटीआई कार्यकर्ता राजेश कुमार का कहना है कि जो भी भू-माफिया के खिलाफ लामबंद होता है उसे जान से मारने तक की धमकियां मिलती हैं. स्थानीय लोगों में भू-माफिया का खौफ साफ देखा जा सकता है.राजेश कुमार का कहना है कि राजस्व विभाग की मिलीभगत से यह धंधा चल रहा है।