Read in App


• Sat, 26 Oct 2024 1:17 pm IST


बाजपुर में पंखे से लटका मिला महिला का शव, ऑनलाइन गेम से जुड़ा हो सकता है मामला


रुद्रपुर :  बाजपुर में संदिग्ध हालात में महिला कमरे के अंदर पंखे से लटकी मिली। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार महिला ऑनलाइन गेम खेलती थी। गेम में रकम हारने से परेशान होकर महिला के आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। शहर के वार्ड नंबर 12 भौना कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय पल्लवी शर्मा शुक्रवार को कमरे में पंखे से लटकी मिली। सूचना पर पहुंचे मृतका के पति अनुभव शर्मा और देवर देवांचल ने दरवाजा खोला, तब तक पल्लवी शर्मा की मौत हो चुकी थी। सूचना पर नायब तहसीलदार वीरेंद्र सजवाण, कोतवाल नरेश चौहान ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नायब तहसीलदार वीरेंद्र सजवाण, कोतवाल नरेश चौहान के अनुसार ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान एक महिला हजारों रुपये हार गईं थी। रकम गंवाने के बाद वह मानसिक रूप से परेशान हो गई। इसी के चलते उसके द्वारा आत्महत्या करना प्रतीत होता है। पुलिस ने मृतका के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। इधर, देर शाम मृतका के मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि, मायके वालों ने पैसों की डिमांड का आरोप लगाया है।