सर बडियार के आठ गांवों के लिए सर गांव में स्थापित मातृ-शिशु कल्याण और एएनएम सेंटर वर्षों से बदहाल पड़ा है। इन आठ गांवों की तीन हजार की आबादी को मामूली उपचार के लिए तरसना पड़ रहा है। लेकिन, आज तक एएनएम व फार्मेसिस्ट नियमित रूप से एएनएम सेंटर में नहीं बैठे हैं। इन गांवों को जोड़ने के लिए अभी तक सड़क भी नहीं बनी है। जनता दशकों से एक फार्मेसिस्ट व एएनएम की स्थायी नियुक्ति की मांग करती आ रही है ताकि ग्रामीणों को कम से कम प्राथमिक उपचार के लिए कोसों दूर न भटकना पड़े।