Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Sep 2021 9:02 am IST


प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणाधीन भवनों को सील करने के आदेश जारी


हरिद्वार। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के मामले में आधा दर्जन निर्माणाधीन भवन को सील करने तथा 15निर्माणकत्ताओं को कारण बताओं नोटिस जारी कर जबाव तलब किया है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष विनय शंकर पाण्डेय ने विकास क्षेत्र में अनधिकृत चल रहे निर्माणों के सम्बन्ध में समस्त सहायक अभियन्ता एच0आर0डी0ए0, समस्त अवर अभियन्ता एच0आर0डी0ए0 तथा समस्त वाद लिपिक,आई0टी0 अनुभाग को ऐसे अवैध निर्माण, जिनमें अभी तक कोई चालानी,प्रभावी कार्यवाही नहीं की गयी है, स्वीकृत मानचित्र जिनमें विचलन है तथा अभी तक कोई चालानी,प्रभावी कार्यवाही नहीं की गयी है तथा 01 अप्रैल,2020 से 31 मार्च 2021 तक एवं 01 अप्रैल 2021 से 31 अगस्त,2021 तक जारी अवैध निर्माणों का ब्यौरा प्रस्तुत करने तथा उत्तराखण्ड नगर एवं ग्राम नियोजन तथा विकास अधिनियम, 1973 (संशोधित अधिनियम, 2013) के अधीन प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे, जिसके क्रम में ऐसे निर्माण कार्यों पर 28 अगस्त, 2021 से 14 सितम्बर तक हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष के अनुमोदन पर श्रीमती रिचा मित्तल एवं शरद अग्रवाल सप्तसरोवर, सुखेन्द्र एवं ललित कुमार (हितबद्ध व्यक्ति) भूपतवाला, कैलाश सैनी शिवनगर रानीगली सप्तसरोवर, अमित जैन सप्तसरोवर, बनवारी लाल बंसल भूपतवाला, डाॅ0 आदेश पाण्डेय सप्तसरोवर,दीपक अरोड़ा सप्तसरोवर, स्वराज सिंह मायापुर,वेदपाल मायापुर, नखलख धाम स्वामी जी,धर्मेन्द्र दास सप्तसरोवर, सी0पी0 अग्रवाल मायापुर, श्रीमती देवकी शर्मा पत्नी तारा प्रसाद शर्मा भूपतवाला,देवेन्द्र मायापुर,अमिता भार्गव-मायापुर, संजय कुमार-मायापुर को सम्पत्ति को सील किये जाने के सम्बन्ध में शो काॅज नोटिस जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त सुश्री ऊषा माताजी, बहादराबाद,आउटर नगर निगम, श्रीमती कीर्ति वर्मा, बहादराबाद, अण्डर नगर निगम की सम्पत्ति को सील कर दिया गया है। निर्दोष कुशवाह, राजीव कुशवाह एवं निखिल कुशवाह-कनखल अंडर नगर निगम, मोदीजी दूध वाले एवं अश्वनी शर्मा-कनखल अंडर नगर निगम, हितबद्ध व्यक्ति,प्रबन्धक रामशरणम् आश्रम-हरिद्वार तथा आशुतोष शर्मा पुत्र स्व0 सुभाष शर्मा-कनखल अंडर नगर निगम, की सम्पत्ति सील करने के आदेश दिये हैं। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण सचिव उत्तम सिंह चैहान ने नोटिस के सम्बन्ध में बताया कि उत्तराखण्ड सरकार की ओर से 24 सितम्बर 2021 तक वन टाइम सटेलमेंट(ओ0टी0एस0) स्कीम जारी की गयी है, जिसके अन्तर्गत जितने भी लोगों को नोटिस जारी किये गये हैं, उनसे अनुरोध है कि वे ओ0टी0एस0 स्कीम अथवा कम्पाउण्डिंग के अन्तर्गत अपना आवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी बताया कि आज की तिथि तक, जिनको भी नोटिस जारी किये गये हैं, अगर वे ओ0टी0एस0 स्कीम अथवा कम्पाउण्डिंग के अन्तर्गत अपना आवेदन प्रस्तुत नहीं करते हैं,तो उनके विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। यह जानकारी हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण सचिव उत्तम सिंह चैहान ने दी है।