Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Mar 2023 4:03 pm IST

नेशनल

गोवा : पर्यटकों पर तलवार और चाकू से हमले का रिजॉर्ट स्टाफ पर लगा आरोप, सीएम ने कहा- करेंगे सख्त कार्रवाई...


गोवा में पर्यटकों का तांता लगा रहता है, लेकिन इन दिनों वहां से चाकू और तलवार से हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 

इस हमले का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग एक युवक को चाकू और तलवार से मार रहे हैं। इस युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। खून से लथपथ युवक को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। मामले को सीएम प्रमोद सावंत ने भी गंभीरता से लिया है। उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। घटना से जुड़ा एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुआ है। 

फिलहाल, मामले के तूल पकड़ने पर सीएम प्रमोद सावंत ने खुद इसे संज्ञान में लिया। उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ धारा-307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने रिजॉर्ट से सीसीटीवी फुटेज ले लिया है।