90 के दशक की दो फेमस अभिनेत्रियां रवीना टंडन और ट्विंकल खन्ना ज्यादातर लोगों को एक जैसी दिखती हैं, जिसकी वजह से कई बार इन दोनों को पहचानने में धोखा खा जाते थे। लोगों को दोनों के नाम को लेकर कंफ्यूजन हो जाता था। इस बीच एक फैन हाल में रवीना की तुलना ट्विंकल खन्ना से कर दी, जिस पर रवीना टंडन ने मजेदार जवाब दिया। आपको बता दें कि रवीना टंडन अपने बिंदास अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस हर बात पर खुलकर अपनी राय रखती हैं।
रविवार को रवीना टंडन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर आस्क मी सेशन रखा, जिसके जरिए लोगों ने उनसे कई सवाल पूछे, जिसके जवाब भी उन्होंने खुलकर दिए। इसी दौरान एक फैन ने रवीना टंडन से कहा कि 'बचपन में उसे रवीना और ट्विंकल खन्ना की शख्ल को लेकर काफी कंफ्यूजन हुआ करता था।' जिस पर रवीना टंडन ने मजेदार अंदाज में रिप्लाई दिया। एक्ट्रेस ने लिखा 'आप मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाओ, फंड का इंतजाम करवा दिया जाएगा।' रवीना टंडन के इस जवाब को सुनकर यकीनन आपकी भी हंसी छूट जाएगी। इसके बाद अब कोई दोबारा रवीना टंडन की तुलना ट्विंकल खन्ना से नहीं करेगा।