देहरादून : पश्विमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में वर्षा और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। 21 मार्च मंगलवार को भी राज्य के अधिकतर इलाकों में बारिश का दौर जारी है। तड़के से बारिश होती रही, जिससे तापमान में गिरावट आई है और ठंड महसूस की जा रही है। मंगलवार को देहरादून, हरिद्वार, कोटद्वार में बारिश का दौर जारी रहा। उत्तराखंड में चोटियों पर भी बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में वर्षा व ओलावृष्टि का क्रम जारी है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की निकटवर्ती चोटियों पर रविवार और सोमवार को बर्फबारी हुई है। । पिथौरागढ़ जिले के खलिया टाप सहित भुजानी तक हिमपात हो चुका है।बागेश्वर जिले में भी ठंड एकाएक बढ़ गई है। कपकोट के खाती, बाछम, कर्मी आदि क्षेत्रों में ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हो गई हैं। मंगलवार को मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गर्जन के साथ ओलावृष्टि और आंधी को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। देहरादून, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत में गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।वहीं चंपावत जिले में पूर्णागिरि मार्ग में बाटनागाड़ के पास मलबा आ गया ।