स्मार्टफोन ब्रांड Infinix ने अपने नए प्रीमियम स्मार्टफोन Infinix Zero Ultra 5G को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कंप्लीट कर ली है। इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में यानी 20 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। मालूम हो कि इनफिनिक्स जीरो अल्ट्रा 5जी को हाल ही में ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा चुका है। इनफिनिक्स जीरो अल्ट्रा 5जी के साथ 200 मेगापिक्सल कैमरा और 180 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। फोन के साथ 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक का स्टोरेज भी दिया गया है। कहा जा रहा है कि भारत में फोन की कीमत 49,999 रुपये होगी और इसे 44,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इस फोन को ग्लोबल मार्केट में 520 डॉलर (लगभग 42,400 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन दो कलर Coslight Silver और Genesis Noir में ऑप्शन में मिलेगा।
Infinix Zero Ultra 5G की स्पेसिफिकेशन
इनफिनिक्स जीरो अल्ट्रा 5जी के ग्लोबल वेरियंट के मुताबिक फोन में 6.8 इंच की 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो पंच होल के साथ आएगा। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी मिल रहा है। फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित XOS 12 की सुविधा भी होने की बात कही जा रही है। इनफिनिक्स जीरो अल्ट्रा 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
इनफिनिक्स जीरो अल्ट्रा 5जी में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इनफिनिक्स के इस फ्लैगशिप फोन के साथ 4500 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 180 वाट की थंडर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। चार्जिंग को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह सिर्फ 12 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई 6 और 5जी का सपोर्ट मिलेगा।