देवप्रयाग नगरपालिका क्षेत्र में सफाई कार्य के दौरान 40 वर्षीय पर्यावरण मित्र की दिल का दौरा पड़ने से मौके पर ही मृत्यु हो गयी। इससे नगर पालिका...
देवप्रयाग नगरपालिका क्षेत्र में सफाई कार्य के दौरान 40 वर्षीय पर्यावरण मित्र की दिल का दौरा पड़ने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। इससे नगर पालिका कर्मियों सहित वाल्मीकि समुदाय में शोक छा गया। पुलिस ने पर्यावरण मित्र का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया।
बाह बाजार, देवप्रयाग निवासी प्रेमदीप पुत्र रामलाल अपनी पत्नी पिंकी के साथ प्रतिदिन की तरह नगर में सफाई का काम कर रहा था। जब वह अन्य सफाई कर्मियों के साथ कूड़े को गाड़ी में कूड़ा भर रहा था तो अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ा। जिस पर उसे तत्काल सीएससी बागी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने इसका कारण दिल की धड़कन रुकना बताया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिये श्रीनगर भिजवा दिया