टिहरी- विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा जिले की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन आयोजित करेगी। इसकी शुरूआत धनोल्टी विधानसभा से 18 अक्तूबर से होगी। सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई राष्ट्रीय, प्रदेशस्तर के पदाधिकारी मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने बताया कि समाज के प्रबुद्ध जनों को भाजपा की विचारधारा और केंद्र, राज्य सरकार के विकास कार्यो को पहुंचाने के लिए सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।