Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 19 May 2022 12:00 pm IST

अपराध

50.99 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज


बागेश्वर:  कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने बदायूं के एक युवक को 50.99 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।बुधवार को सीओ ऑपरेशन अंकित कंडारी के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार को कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने बागेश्वर-ताकुला रोड पर एआरटीओ कार्यालय से करीब सौ मीटर आगे एक युवक को पकड़ा। तलाशी में कमरुद्दीन गईल (42) निवासी ग्राम सरेली पुरप्ता, तहसील- दातागंज, थाना उसहेत, जिला बदायूं के कब्जे से स्मैक बरामद की गई। युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ बागेश्वर कोतवाली में 8/21 एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया।