अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता आने के बाद से ही वहां हालात बिगड़ने लगे है । चिंता वाली बात यह है कि अफगानिस्तान में एक बार फिर से ड्रग्स की तस्करी का केंद्र बनेगा। यूरोपीय जानकारों का कहना है कि तालिबान के लिए ड्रग्स के कारोबार पर काबू पाना आसान नहीं होगा। इसकी वजह यह है कि अफगानिस्तान के कई प्रांतों में अफीम की खेती ही बहुत से लोगों की आमदनी का एकमात्र जरिया है। इसके अलावा अपने पिछले शासनकाल के शुरुआती वर्षों में तालिबान ने ड्रग्स को अपनी आय का स्रोत भी बना रखा था।