DevBhoomi Insider Desk • Fri, 29 Apr 2022 10:56 am IST
प्रदेश के पांच जनपदों में भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड के मैदानी जनपदों में इन दिनों भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं। तो वहीं, उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना जताई है। हालांकि, मैदानी जनपदों में लोग भीषण गर्मी की वजह से दिन के समय घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं. मैदानी जनपदों में दिन से समय अंधड़ चलने की संभावना है। आपको बता दें, उत्तराखंड के पहाड़ी जिले उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने पिथौरागढ़ और बागेश्वर में गरज के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इन दोनों जनपदों में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।