उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के चलते प्रदेश के तमाम हिस्सों में आपदा जैसे हालात बने हुए हैं. प्रदेश की स्थितियों का जायजा लेने सीएम धामी खुद देहरादून के आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे. दरअसल, सीएम धामी दिल्ली से देहरादून पहुंचे के बाद अचानक आपदा कंट्रोल पहुंच गए. उन्होंने आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के साथ प्रदेश की स्थितियों का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.