बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना यानी कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों की वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में आ जाती हैं लेकिन इस बार वह अपनी कुछ तस्वीरों और रोमांटिक शेर की वजह से चर्चा में आ गईं हैं। एक्ट्रेस की इस पोस्ट को देखने के बाद फैन्स कयास लगाने लगे हैं कि कंगना किसी के प्यार में पड़ गई हैं। शायद उन्हें अपना मिस्टर राइट मिल गया है।
बता दें कि कंगना ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें उनके क्लोज अप शॉट्स को देखा जा सकता है। इन फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- "इश्क़ वो आतिश है ग़ालिब जो लगाने से लगती नहीं और बुझाने से बुझती नहीं।' इसके साथ उन्होंने एक रेड हार्ट इमोजी भी पोस्ट की है। कंगना की इस पोस्ट पर अब यूजर खूब कमेंट कर रहे हैं। एक ने कंगना के ही अंदाज में रिप्लाई करते हुए पूछा है, "कौन है जो सपनों में आया, कौन है जो दिल में समाया...आज खोल दीजिए सारे राज।' तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, "लगता है हमारी क्वीन को प्यार हो गया।'