ऊधम सिंह नगर : ऊधमसिंह नगर के बाजपुर में विजिलेंस टीम ने केलाखेड़ा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस टीम ने सब इंस्पेक्टर मोहन सिंह बोरा को बाजपुर के गांव गणेशपुर निवासी एक व्यक्ति से चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। घटना की पुष्टि एसपी अभय सिंह ने की है।