बॉलीवुड के क्यूट कपल माने जाने वाले कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इनके चेहरे पर इन दिनों वेडिंग ग्लो साफ दिखाई देता है। कियारा और सिद्धार्थ अक्सर साथ में घूमते फिरते स्पॉट हो जाते हैं। फैंस दोनों को साथ देखकर खूब प्यार लुटाते हैं और जमकर दोनों की तारीफ करते हैं। जहां शादी के बाद पहली बार अवॉर्ड फंक्शनंस में पहुंचे सिद्धार्थ और कियारा ने एक-दूसरे को पब्लिकली पति-पत्नी बुलाकर फैंस का प्यार पाया। वहीं अब एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स ने शेरशाह पर मोहब्बत की बरसात कर दी है क्यों? आइये जानते हैं एक्टर ने ऐसा क्या कर दिया जिस पर फैंस फ़िदा हो गए हैं।
दरअसल, सिद्धार्थ मल्होत्रा को हाल ही में मुंबई में एक ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया था। इस दौरान जब पैपराजी ने अभिनेता से सवाल-जवाब किया तो उनका अंदाज देखकर साफ पता चल रहा था कि सिद्धार्थ गपशप के मूड में हैं। इस दौरान अभिनेता ने कुछ प्रशंसकों के साथ खुशी-खुशी पोज दिए, लेकिन जैसे ही पैपराजी ने एक्टर से अकेले पोज को कहा, वैसे ही उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया जिसे सुन कर वहां मौजूद सभी लोग जोर से हंसने लगे। इतना ही नहीं शेरशाह के रिप्लाई ने एक बार फिर लोगों को उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है।
बता दें कि पैपराजी द्वारा की गई इस रिक्वेस्ट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा शरमा गए और खुश होकर बोले, 'अब मैं सिंगल नहीं रहा।' अभिनेता का यह जवाब सुनने के बाद पैपराजी हंसी नहीं रोक पाए। पैपराजी अकाउंट विरल भयानी द्वारा साझा किए गए इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिद्धार्थ, रेड और ब्लू चेक शर्ट, पैंट में काफी हैंडसम लग रहे हैं।