पौड़ी-गढ़वाल विश्वविद्यालय के लोककला संस्कृति एवं निष्पादन केंद्र व शैलनट नाट्य संस्था की संयुक्त पहल पर ‘पिंजर’ नाटक का मंचन किया गया। अमृता प्रीतम के प्रसिद्ध उपन्यास पर आधारित यह नाटक एकता और प्रेम का संदेश देने में सफल रहा। इस मौके पर रंगमंच के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए वरिष्ठ रंगकर्मी मदनलाल डंगवाल को भी सम्मानित किया गया।