पिथौरागढ़। नगर के खड़कोट स्थित गंगोत्री गर्ब्याल इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य नंदा रावत सेवानिवृत्त हो गई हैं। विद्यालय में हुए विदाई समारोह के दौरान उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा प्रधानाचार्य रावत ने अपने कार्यकाल के दौरान अपनी कार्यशैली और अनुशासन की बदौलत विद्यालय को नई पहचान दिलाई है। विद्यालय प्रबंधन ने प्रधानाचार्य रावत को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। यहां प्रभारी प्रधानाचार्य कमला आर्या, नंदा डसीला, शहजादी गौसिया, एसएमसी अध्यक्ष गंगा लुंठी सहित अन्य शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।