एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिली' को लेकर लगातार प्रमोशन कर रही हैं। इसी क्रम में फिल्म के प्रमोशन के लिए वह डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ के मंच पर पहुंचीं। इसका एक वीडियो कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें जाह्नवी 'नदियों पार' गाने पर बेली डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
इस दौरान जाह्नवी कपूर के बेली मूव्स को देखकर शो की जज माधुरी दीक्षित भी काफी इम्प्रेस हुईं। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ चार नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ लीड रोल में सनी कौशल भी हैं।