अपने कपड़ों की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली उर्फी जावेद जब भी कैमरा के सामने आती हैं लोगों के होश उड़ा देती हैं। उर्फी को उनके अतरंगी स्टाइल की वजह से अक्सर ट्रोल होना पड़ता है। हाल ही में उर्फी जावेद एक बार फिर से नए आउटफिट में नजर आई। इस बार उन्होंने अपनी ट्रांसपेरेंट ब्लैक ड्रेस पर कई सारी चाबियां लटकाई हुई थीं। उर्फी की ये ड्रेस फ्रंट से पूरी तरह खुली है। उन्होंने ब्रेस्ट को कवर करने के लिए बस एक काली पट्टी का सहारा लिया है। उर्फी इस बार अपने आउटफिट से ज्यादा अपने टकराने और लड़खड़ाने को लेकर ट्रोल हो रही हैं।
लेटेस्ट वीडियो में आप देख सकते हैं उर्फी पहले अपने साथ सेल्फी लेने आए शख्स के पैर पर चढ़ती दिख रही हैं। इसके बाद वह बिल्डिंग की लिफ्ट में जाने के लिए सामने वाले से टकरा जाती हैं। इंटरनेट पर जमकर ट्रोलिंग करते हुए यूजर्स कमेंट कर रहे हैं, उर्फी ने जमकर नशा किया है, एक अन्य यूजर ने लिखा, कितनी चीप लग रही है, टल्ली भी हो गई, अब आंखें भी खराब हो गईं।' एक यूजर ने लिखा, पीके है क्या, इस कमेंट पर अन्य यूजर ने रिप्लाई दिया , वो तो हमेशा नशे में रहती है, अब ये नहीं पता कि किसके और कौन से नशे में रहती है।'