मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूचना विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि राज्य सरकार के जनहित में लिये गये निर्णयों कल्याणकारी योजनाओं की आम आदमी तक पहुंच सुनिश्चित की जाये। इसमें सूचना के सभी प्रारूपों का बेहतर ढंग से कार्य योजना तैयार की जाये। उन्होंने कहा प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना विभाग का दायित्व है।