Read in App


• Tue, 30 Jan 2024 5:53 pm IST


जय हो संगठन ने किया कुलसचिव का घेराव


श्रीनगर। गढ़वाल केंद्रीय विवि के चौरास परिसर स्थित श्रीदेव सुमन छात्रावास के लिए मंगाए गए फर्नीचर की गुणवत्ता की जांच की मांग को लेकर जय हो संगठन के कार्यकर्ताओं एवं छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कुलसचिव का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में घटिया किस्म का फर्नीचर उपलब्ध कराए जाने का आरोप लगाया।
सोमवार को विवि के प्रशासनिक भवन स्थित कुलसचिव कार्यालय पहुंचे छात्रसंघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल, पूर्व अध्यक्ष दिव्यांशु बहुगुणा, जय हो संगठन के आयुष मियां, वीरेंद्र सिंह, चंदन व अमित ने कहा कि अभी हाल ही में विवि के चौरास परिसर स्थित श्रीदेव सुमन छात्रावास में छात्रों को घटिया किस्म का फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है, जिसकी जांच होनी जरूरी है।उन्होंने कहा कि पूर्व में भी छात्रों की ओर से कई मांगें विवि प्रशासन के समक्ष रखी गई है, लेकिन उनका निस्तारण गंभीरता से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घटिया फर्नीचर के मामले में जांच कर तत्काल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। साथ ही उन्होंने नए मुख्य छात्रावास अधीक्षक को नियुक्त किए जाने की मांग की।पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दिव्यांशु बहुगुणा ने कहा कि तीन बजे कुलसचिव की ओर से बैठक बुलाई गई थी, लेकिन बैठक में जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचे। जिस पर कुलसचिव डाॅ. धीरज शर्मा ने मामले में जांच कमेटी गठित किए जाने का आश्वासन दिया है।