DevBhoomi Insider Desk • Mon, 3 Jan 2022 8:00 am IST
चमोली: गोशाला में आग लगने से 47 बकरियां मरी, बकरी पालक वृद्ध भी झुलसा
सीमांत जनपद चमोली के कुमाऊं सीमा से लगे देवाल विकासखंड के बेराधार गांव में रविवार सुबह एक गोशाला (गोठ) में आग लगने से 47 बकरियां जलकर मर गई। इस घटना में वृद्ध बकरी पालक भी मामूली रूप से झुलस गया। रविवार सुबह 5 बजे करीब ग्रामीण उठे तो देखा कि बेराधार गांव निवासी वृद्ध की गोशाला से आग की तेज लपटें आ रही है। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह तेज होती गई।